राजघाट के प्रदर्शन में भी कांग्रेस नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी थी. कांग्रेस संविधान को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. इन सबके बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में भेजा गया शुभकामना संदेश चर्चा में है.
प्रियंका गांधी ने 3000 कार्यकर्ताओं और विधायकों को नव वर्ष पर शुभकामना संदेश भेजा है. शुभकामना संदेश के साथ प्रियंका ने सभी को संविधान की प्रस्तावना भी भेजी है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी इन दिनों सियासत में काफी सक्रिय हैं.
प्रियंका नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान मारे गए युवक के परिजनों से मिलने बिजनौर भी गई थीं, वहीं लखनऊ में वह एसआर दारापुरी से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. राशिद अल्वी भी प्रियंका का पत्र लेकर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.