कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर रविवार को हुई आम आदमी पार्टी की रैली को नाकाम करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर वह दिल्ली की जनता को ‘गुमराह’ करने की कोशिश कर रहे हैं.
केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए दिल्ली कांग्रेस के नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि ‘आप’ नेता ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग करने के लिए रैली की जबकि यहां के लोग सब्जियों, फलों और जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से हलकान हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता शर्मा ने कहा, ‘जंतर-मंतर पर केजरीवाल की रैली पूरी तरह नाकाम रही. उन्हें दिल्ली के लोगों से कोई समर्थन नहीं मिला. रैली में ज्यादातर लोग दिल्ली और दूसरे राज्यों के ‘आप’ कार्यकर्ता थे. सत्ता हासिल करने के लिए केजरीवाल एक बार फिर लोगों को गुमराह कर रहे हैं पर इस बार वह सफल नहीं होंगे.’