scorecardresearch
 

नेहरू जयंती को लेकर कांग्रेस ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग, सबूतों के साथ आएंगे नेता

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्षों की अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने इस ओर एक चिट्ठी जारी कर सभी को 7 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. खास बात यह है कि सभी नेताओं से उन सबूतों के साथ उपस्थि‍त होने को कहा गया है, जो इस बात की पुष्टि‍ करें कि जयंती को लेकर साल भर में क्या कुछ कार्यक्रम आयेाजित किए गए.

Advertisement
X
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्षों की अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने इस ओर एक चिट्ठी जारी कर सभी को 7 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. खास बात यह है कि सभी नेताओं से उन सबूतों के साथ उपस्थि‍त होने को कहा गया है, जो इस बात की पुष्टि‍ करें कि जयंती को लेकर साल भर में क्या कुछ कार्यक्रम आयेाजित किए गए.

Advertisement

चिट्ठी मे लिखा गया है कि सभी प्रदेश अध्यक्ष पेन ड्राइव, तस्वीरों और उन सबूतों के साथ दिल्ली पहुंचे, जो सालभर के कार्यक्रम का ब्योरा हो. बताया जाता है कि कांग्रेस आलाकमान राज्यों के प्रदर्शन से खुश नहीं है.

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि नेहरू को लेकर एनडीए के हमलों के बावजूद नेहरू की जयंती को लेकर उम्मीद के मुताबिक कार्यक्रम नहीं हुए.

पढ़ें, पूरी चिट्ठी-

Advertisement
Advertisement