कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उम्मीद जताई कि मिल-जुलकर काम करने से पार्टी वहां अपने आप को पुनर्जीवित करने में सफल होगी.
सोनिया ने पार्टी के मुखपत्र ‘‘कांग्रेस संदेश’’ के ताजा अंक में कांग्रेसजनों के नाम अपने पत्र में कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव है. अगर हम मिल-जुलकर सुसंगत तरीके से काम करें, तो कांग्रेस बिहार में अपने आप को पुनजीर्वित करेगी.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिहार को पिछले छह सालों में दी गई केन्द्रीय विकास राशि के बारे में जनता को अवगत कराना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष में हमारी सरकार ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार को मिलने वाली राशि में काफी वृद्धि की है. हमारे कार्यकर्ताओं को यह संदेश जनता तक पहुंचाना चाहिए. बिहार में इस साल अक्तूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जहां पिछले साढे चार वर्ष से नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में है.