भाजपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हालिया टिप्पणी भारत की अखंडता को चुनौती देने के समान है और राज्य सरकार का समर्थन कर रही कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती.
भाजपा के विधायक दल के नेता प्रो. चमन लाल गुप्ता ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया, ‘छह अक्तूबर को उमर अब्दुल्ला द्वारा की गई टिप्पणी देश की अखंडता को चुनौती देने के समान है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाया.