रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्यसभा के लिए चुने जाते वक्त पर्रिकर ने अपने हलफनामे में एक FIR की जानकारी छुपाई थी.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि मनोहर पर्रिकर ने राज्यसभा चुनाव के दौरान गलत हलफनामा दिया. शिकायत के मुताबिक, पर्रिकर ने उस FIR की जानकारी नहीं दी, जो उनके खिलाफ पेंडिंग थी.FIR में पांचवें नंबर पर है पर्रिकर का नाम
ललित मोदी विवाद से बैकफुट पर आई बीजेपी के लिए यह नई मुसीबत साबित हो सकती है. बहरहाल, बॉल अब चुनाव आयोग के पाले में है. ऐसे मामले में चुनाव आयोग का रुख क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.