विपक्ष के आरोपों से घिरी कांग्रेस तेलंगाना समेत कुछ अहम मसलों पर विचार-मंथन करने जा रही है.
कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है, जिसमें तेलंगाना के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. अलग तेलंगाना के गठन के मसले पर केंद्र सरकार लंबे समय से विचार कर रही है. तेलंगाना के नेताओं को कई बार आश्वासन दिया जा चुका है, सरकार का अंतिम फैसला लगातार टलता रहा है.
खबरों के मुताबिक कोर कमेटी में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान के बाद हो रहे विरोध का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.
गौरतलब है कि शिंदे ने बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरएसएस के कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने हिंदू नहीं, बल्कि भगवा आतंकवाद के बारे में कहा था. इसके बाद से ही शिंदे के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.