प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को कैलिफोर्निया में किए सियासी वार पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी को शोमैन बताते हुए कहा कि यह देखकर धक्का लगता है कि इस महान देश का नेतृत्व एक शोमैन पीएम कर रहे हैं.
आनंद शर्मा ने कहा, पहले मैडिसन स्क्वेयर गार्डन, फिर दुबई, अब सैप सेंटर और कुछ ही दिनों में लंदन का वेंबले स्टेडियम. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर विदेश दौरों पर भारतीय समुदाय के बीच होने वाले आयोजनों के लिए पैसा कहां से आता है. क्या यह सब सरकारी खर्च पर होता है.
13 नवंबर को लंदन में 'मोदी-मोदी'
पीएम मोदी नवंबर में ही ब्रिटेन भी जाने वाले हैं. आयोजकों के मुताबिक वहां 13 नवंबर को मोदी लंदन के वेंबले स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे. इसमें करीब 90 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वेंबले यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियम में से एक है.
'मैं, मुझे और मेरा ही करते हैं PM'
आनंद ने पीएम मोदी के भाषण की शब्दावली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम विदेश में जाकर मैं, मुझे और मेरी सरकार ही बोलते हैं. क्या आपने दुनिया के किसी ऐसे नेता को देखा है जो खुद को ऐसे प्रोजेक्ट करता हो.
PM is only about 'I me,myself'.Have you seen any leader in the world project himself like this?-Anand Sharma,Congress pic.twitter.com/wbfECSzUTI
— ANI (@ANI_news) September 28, 2015
'मां का भी अपमान करते हैं मोदी'
आनंद ने कहा कि पीएम दावा करते हैं कि उनकी मां ने दूसरों के घरों में जाकर बर्तन तक मांजे हैं. यह झूठ है. अफसोस कि वह अपनी मां का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने तो अपने शपथ समारोह में अपनी मां को बुलाया तक नहीं.
विदेश जाकर भावुकता का नाटक करने से अच्छा है कि वे जिम्मेदार बेटा बनें. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से बातचीत के दौरान मोदी ने मां का जिक्र किया था.
जवाब में BJP ने गांधी परिवार को घेरा
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर दौरा आधिकारिक है. वह गांधी परिवार की तरह गुप्त निजी यात्राओं पर नहीं जाते. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता इस राजनीति में पीएम की मां तक को घसीट रहे हैं.