कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने लगातार बनी हुई लू की स्थिति और भूमिगत जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट को देखते हुए यह मांग की है.
कांग्रेस सदस्य मानस भुइयां ने राज्य विधानसभा में विशेष उल्लेख के दौरान यह मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य के कई हिस्सों में पेयजल का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं किसान खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं जुटा पा रहे हैं जिससे वे मुश्किलों से घिर गए हैं. अगर इस तरह की स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो सब्जियों की आपूर्ति का संकट पैदा हो सकता है.
भुइयां ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मानसून में देरी से कृषि उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है.
(इनपुट: भाषा)