कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत पर सवाल भी खड़े किए. उन्होंने कहा कि क्या मोदी को हेडगेवार, गोलवलकर और दीनदयाल उपाध्याय को भी श्रद्धांजलि नहीं देनी चाहिए? या उन्हें ऐसा लगता है कि इनका राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किए..
We pay Homage to Indira Gandhi who sacrificed her life for the Integrity of India. One of the greatest Leader of Modern India.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2014
We pay Homage to Sardar Vallabh Bhai who united India and banned RSS for inciting Communal Violence which led to assassination of Gandhiji.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2014
Shouldn't Modi pay homage to Hegdewar Golwalkar Deendayal Upadhyay also ? Or he feels they had nothing to contribute to Nation Building ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2014