scorecardresearch
 

पात्रा के आरोप पर बोले शिवकुमार, मेरी और कांग्रेस की छवि खराब कर रही BJP

बीजेपी की ओर लगाए गए बड़े आरोपों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक डीके शिवकुमार को सामने आना पड़ा और खुद को बेकसुर बताते हुए इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया.

Advertisement
X
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार (फाइल)
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार (फाइल)

Advertisement

बीजेपी की ओर से हवाला और नोटबंदी के दौरान भारी मात्रा में कांग्रेस मुख्यालय में पैसा जमा कराए जाने के आरोप लगाए जाने के बाद कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं और फूड प्वाइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती थे, वह कहीं भागे नहीं थे.

हवाला के जरिए करोड़ों रुपए के हेरफेर के आरोप पर डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं फूड प्वाजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती था, डॉक्टरों ने मुझे अस्पताल में ही रहने की सलाह दी लेकिन संबित पात्रा की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद मुझे सामने आना ही पड़ा. मुझे खुशी है कि बीजेपी इसके लिए प्रतिष्ठित संगठनों का इस्तेमाल कर रही है. वह ऐसे किसी भी काम में शामिल नहीं रहे हैं.'

Advertisement

मेरी छवि खराब करने की कोशिश

उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी को याद होगा जब गुजरात के विधायकों को मैंने अपने रिजॉर्ट में ठहराया था, उसी दिन उनसे संबंधित 82 जगहों पर सबसे बड़ा छापा मारा गया था. यह पूरी तरह से राजनीतिक स्तर पर मुझे और मेरी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश है. मैं इन आरोपों का सामना करने से नहीं डरता. मीडिया का कहना है कि केस के कारण मैं अस्पताल में भर्ती हूं. केस दर्ज करने पर एक साल लग गया. मुझे नहीं मालूम कि उनके पास मुझसे पूछने के लिए कोई सवाल होगा.'

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिवकुमार के खिलाफ मंगलवार को धारा 120 बी के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुकी है. उन पर यह मामला दिल्ली में आयकर विभाग की ओर से मारे गए छापों में 8 करोड़ की बरामदगी से जुड़ा है. मामला दर्ज होने के बाद शिवकुमार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही शिवकुमार और उनके सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

ईडी की ओर से जारी समन पर डीके शिवकुमार ने कहा, ' मैं ईडी के समन पर पूरा सहयोग करूंगा. मैं पूरी तरह से पाक साफ निकलूंगा. मैं जानता हूं कि वे क्या चाहते हैं. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने कोई गलती नहीं की है. मैं पहले ही घोषित कर चुका हूं कि मेरे घर से 41 लाख मिले थे. मैंने अपनी पार्टी के नेताओं को कुछ भी पैसा नहीं दिया. मुझे बीजेपी को कुछ भी साबित नहीं करना है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं समर्पित कांग्रेसी हूं. आप मेरी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे पता है कि कितने करोड़ रुपए उनकी ओर से मुझे ऑफर किए गए थे. साथ ही कैसा पद ऑफर किया गया. आप संस्थाओं और अफसरों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं. मुझे पता है कि सिस्टम अपना काम करता है. संस्थाओं को बदनाम मत करिए.'

कांग्रेस मुख्यालय तक हवाला का मामला

इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और हवाला के बीच रिश्तों की बात बताई. पात्रा ने कहा, 'हमारे पास हवाला नेटवर्क के सबूत हैं कि कैसे कर्नाटक से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को पैसा ट्रांसफर किया गया. हमारे पास डीके शिवकुमार के ड्राइवर का बयान भी है जिसने आयकर विभाग को बताया था कि किलो के वजन से पैसे एआईसीसी को भेजे गए.'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था, 'डीके शिवकुमार का मामला कर्नाटक से शुरू होकर कांग्रेस मुख्यालय तक हवाला का मामला है. नोटबंदी पर कांग्रेस आंसू क्यों बहा रही थी, हम आज इसका खुलासा कर रहे हैं. नोटबंदी के दौरान कांग्रेस मुख्यालय में टन में पैसा जमा हुआ था.'

पात्रा ने कहा, '2017 में डीके शिवकुमार के घर पर छापे पड़े थे और कागजात जब्त हुआ. दिल्ली में भी कर्नाटक सरकार के 2 अधिकारी हनुमंथैया और राजेंद्रन के घर छापा पड़ा. हनुमंथैया के घर से सफदरजंग इनक्लेव और कृष्णा नगर के 3 फ्लैट की चाबी और 8 करोड़ रुपया आया था. इन अधिकारियों ने आयकर विभाग को बयान दिया है, जिसमें बताया है कि कांग्रेस में कैसे हवाला का पैसा आया.'

Advertisement

बीजेपी बदनाम कर रही

दूसरी ओर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने राज्य सरकार के अस्तित्व पर बने संकट पर कहा कि जब किसी तरह का संकट होता है तब सरकार बचाने की कोशिश की जाती है, लेकिन अभी सरकार के सामने संकट कहां है. हमारी गठबंधन सरकार के सामने किसी तरह का संकट नहीं है. सरकार में कोई संकट नहीं है.

डीके शिवकुमार पर बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोप पर सिद्दारमैया ने कहा कि वास्तव में डीके शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी की राजनीतिक दुश्मनी है क्योंकि केंद्र सरकार कर्नाटक सरकार की छवि गिराने के लिए अपनी ताकत और मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. अब उन्होंने शिवकुमार पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
Advertisement