कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो महीने से छुट्टी पर चल रहे हैं. पहले बताया गया कि वह 15 अप्रैल को वापसी करेंगे. लेकिन जब इस बारे में पार्टी प्रवक्ता अजय माकन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पता नहीं, जब हमें पता चलेगा, हम आपको बता देंगे.'
इससे पहले खबरों में कहा गया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की 15 अप्रैल को छुट्टी से वापस लौटने की उम्मीद है. बुधवार को उनके राजनीतिक जीवन से अस्थाई ब्रेक के 55 दिन पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस के नेता पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि राहुल गांधी 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस की यह रैली लोकसभा के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होने के एक दिन पहले आयोजित हो रही है. राहुल बजट सत्र के पूरे पहले हिस्से में संसद से अनुपस्थित रहे थे.
-इनपुट भाषा से