ललित मोदी विवाद को लेकर सुषमा के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का हंगामा जारी है. मानसून सत्र में संसद का कामकाज ठप है, वहीं कांग्रेस ने ललित मोदी मामले में अब पीएम नरेंद्र मोदी को भी घसीटा है. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि ललित मोदी से अपने रिश्तों की वजह से ही प्रधानमंत्री ने मामले में चुप्पी साध रखी है.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'ललित मोदी ने 2010 और 2013 के बीच अपने ईमेल में इस बात का दावा किया है कि वह नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीब रहे हैं. मोदी जी ललित मोदी के बारे में हर बात जानते हैं. यही कारण है कि वह चुप हैं.'
कांग्रेस नेता ने ललित मोदी से सीधे प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच रिश्ते के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अमित शाह और ललित मोदी के साथ मिलकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की थी. इस कोशिश का मकसद यह था कि नरेंद्र मोदी के एक उद्योगपति दोस्त को आईपीएल की फ्रेंचाइजी मिल सके.
15 Sept 2009 - Modi ji became Gujarat Cricket PrezAmit Shah became VP, then it was decided that 4 Matches will played in Ahmd: @KapilSibal
— INC India (@INCIndia) August 10, 2015
16 Sept 2009: Lalit Modi in an email to Rajasthan Royal's Shantanu Chari says he ( Modi) is very close to me : @KapilSibal
— INC India (@INCIndia) August 10, 2015
7 March 2010- Governing council of BCCI cancels Adani's tender proposed by Lalit Modi : @KapilSibal
— INC India (@INCIndia) August 10, 2015
26 April 2010- Lalit Modi gets a show cause notice by the BCCI on this tender, an enquiry report comes on 10 June 2013: @KapilSibal
— INC India (@INCIndia) August 10, 2015
कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि अगर मोदी-मोदी के बीच जुगलबंदी जैसी कोई बात नहीं है तो प्रधानमंत्री को बोलने में क्या एतराज है. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.इससे पहले सोमवार को दोनों सदन हंगामे के कारण स्थगित कर दिए गए. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से 'नजदीकी' संबंध की बात कही तो समाजवादी पार्टी ने संसद में विरोध प्रदर्शन में अब कांग्रेस का और साथ देने से मना कर दिया.
सदन के बाहर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस देश के आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचाना चाहती है. सुषमा का मुद्दा तो बहाना है असल में कांग्रेस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को पास नहीं होने देना चाहती.
राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सदन के बाहर ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने गया रैली में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा की. इस पर राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री इस बात को भूल गए कि एक चोर का राजस्थान की मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक संबंध है.' राहुल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी निशाने पर लिया. उन्होंने सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए कहा, 'कृपया बताइए कि ललित मोदी ने आपके पारिवारिक खाते में कितना धन ट्रांसफर करवाया है.'