scorecardresearch
 

ललित मोदी विवाद में कांग्रेस ने PM मोदी को घसीटा, कहा- LaMo से रिश्तों की वजह से है चुप्पी

ललित मोदी विवाद को लेकर सुषमा के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का हंगामा जारी है. मानसून सत्र में संसद का कामकाज ठप है, वहीं कांग्रेस ने ललित मोदी मामले में अब पीएम नरेंद्र मोदी को भी घसीटा है. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि ललित मोदी से अपने रिश्तों की वजह से ही प्रधानमंत्री ने मामले में चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

ललित मोदी विवाद को लेकर सुषमा के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का हंगामा जारी है. मानसून सत्र में संसद का कामकाज ठप है, वहीं कांग्रेस ने ललित मोदी मामले में अब पीएम नरेंद्र मोदी को भी घसीटा है. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि ललित मोदी से अपने रिश्तों की वजह से ही प्रधानमंत्री ने मामले में चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'ललित मोदी ने 2010 और 2013 के बीच अपने ईमेल में इस बात का दावा किया है कि वह नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीब रहे हैं. मोदी जी ललित मोदी के बारे में हर बात जानते हैं. यही कारण है कि वह चुप हैं.'

कांग्रेस नेता ने ललित मोदी से सीधे प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच रिश्ते के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अमित शाह और ललित मोदी के साथ मिलकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की थी. इस कोशिश का मकसद यह था कि नरेंद्र मोदी के एक उद्योगपति दोस्त को आईपीएल की फ्रेंचाइजी मिल सके.

Advertisement
कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि अगर मोदी-मोदी के बीच जुगलबंदी जैसी कोई बात नहीं है तो प्रधानमंत्री को बोलने में क्या एतराज है. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

इससे पहले सोमवार को दोनों सदन हंगामे के कारण स्थगित कर दिए गए. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से 'नजदीकी' संबंध की बात कही तो समाजवादी पार्टी ने संसद में विरोध प्रदर्शन में अब कांग्रेस का और साथ देने से मना कर दिया.

सदन के बाहर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस देश के आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचाना चाहती है. सुषमा का मुद्दा तो बहाना है असल में कांग्रेस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को पास नहीं होने देना चाहती.

राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सदन के बाहर ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने गया रैली में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा की. इस पर राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री इस बात को भूल गए कि एक चोर का राजस्थान की मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक संबंध है.' राहुल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी निशाने पर लिया. उन्होंने सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए कहा, 'कृपया बताइए कि ललित मोदी ने आपके पारिवारिक खाते में कितना धन ट्रांसफर करवाया है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement