कांग्रेस ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा सोहराबुद्दीन कथित फर्जी मुठभेड़ कांड के अभियुक्त गुजरात के पूर्व राज्यमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर भगवा दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों के जरिये पार्टी जनता के बीच आखिर क्या संदेश पहुंचाना चाहती है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा,‘भाजपा के प्रधानमंत्री पद के पूर्व उम्मीदवार उनसे (शाह) मिलने के लिये जेल जाते हैं. भाजपा देश में आखिर कैसा संदेश पहुंचाना चाहती है.’
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सोहराबुद्दीन कांड की जांच कर रही सीबीआई के पास शाह के खिलाफ सुबूत हैं.
तिवारी ने कहा कि यहां तक कि गुजरात सरकार भी उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपने शपथपत्र में सोहराबुद्दीन मुठभेड़ को फर्जी करार दे चुकी है.