LoC पार कर पाकिस्तानी सेना ने हमारे जवानों पर हमला किया. पांच जवान शहीद हुए. रक्षामंत्री ने संसद से देश को बताया कि हमला करने वाले आतंकी थे जिन्होंने पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहन रखी थी. फिर शुरू हुआ सियासी बवाल. विपक्ष बोला... रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी. अब सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि यह नाराजगी सिर्फ विपक्षी पार्टियों तक सीमित नहीं रही है. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर भी इस बयान को लेकर रोष है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को क्लीनचिट दिए जाने से कांग्रेस नाखुश है. हालांकि पार्टी का मानना है कि इस बयान में गड़बड़ी हुई है. पार्टी चाहती है कि एंटनी एक बार फिर से बयान दें. सरकार भी अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है.
इस बीच विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा में एके एंटनी ने कहा, 'सेनाध्यक्ष आज पुंछ गए हैं. नई जानकारी मिलेगी तो बयान दूंगा. कल मिली जानकारी के आधार पर बयान दिया था.'
वहीं, 7 RCR पर मनमोहन सिंह की बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक हो रही है. यह मीटिंग पीएम ने एंटनी के बयान पर सफाई देने के लिए बुलाई है. बैठक में आडवाणी, सुषमा, राजनाथ और जेटली हिस्सा ले रहे हैं.
रक्षामंत्री का वो बयान जिस पर मचा बवाल
एके एंटनी ने संसद में अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने की बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में थे. संसद में मंगलवार को एंटनी के भाषण के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में क्यों किया? संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.