scorecardresearch
 

महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में प्रचार करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे और हम लोग पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो,ANI)
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो,ANI)

Advertisement

  • राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा में  करेंगे चुनाव प्रचार

  • कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक प्रचार में नहीं उतरे हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो दिन और हरियाणा में एक दिन चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार जरूर करेंगे और हम लोग पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र में 13 और  15 अक्टूबर को करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 और 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. 13 और 15 तारीख को राहुल गांधी 3-3 रैलियां कर सकते हैं. उनकी पार्टी अभी रैली के इलाकों पर फैसला कर रही है लेकिन 'इंडिया टुडे' को सूत्रों से पता चला है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र के 5 क्षेत्रों-विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण और मुंबई में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.

Advertisement

राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी का नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में होने के बावजूद वे विधानसभा चुनावों से बाहर रहेंगे. राहुल गांधी पिछले चार दिन से कंबोडिया दौरे पर हैं बुधवार देर रात वे स्वदेश लौट सकते हैं.

चुनाव प्रचार से गायब स्टार नेता

महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में काफी कम समय रह गया है. कांग्रेस बीजेपी से सत्ता हासिल करने की इच्छा तो जता रही है, मगर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इन राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान को आगे नहीं बढ़ाया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक माने जाने वाले सभी प्रमुख चेहरे अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी तक महाराष्ट्र या हरियाणा में किसी भी रैली को संबोधित नहीं किया है. इन राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान राज्य के नेता ही संभाल रहे हैं.

इन दोनों ही राज्यों में पार्टी के आंतरिक झगड़े सामने आए हैं. हरियाणा में राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

हरियाणा में हालांकि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुग्राम से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उधर कांग्रेस महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार पर ही अधिक भरोसा कर रही है.

Advertisement
Advertisement