कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव सुधारों के बारे में सुझाव देने के लिए अंबिका सोनी की अध्यक्षता में एक छह सदस्यीय समूह का गठन किया.
जयपुर में पिछले दिनों हुए पार्टी के चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस तरह का समूह बनाने का विचार रखा था. अंबिका सोनी के अलावा वीरप्पा मोइली, एम एस गिल, मणिशंकर अय्यर, ई एस नचियप्पन और मोहन गोपाल इस समूह के अन्य सदस्य होंगे.
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह समूह चुनाव सुधारों पर अपने सुझाव देगा लेकिन इसके लिए समय सीमा बताने से इनकार किया.