scorecardresearch
 

BJP का मुख्य एजेंडा 'कांग्रेस मुक्त भारत' है: अमित शाह

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि BJP का मुख्य एजेंडा 'कांग्रेस मुक्त भारत' है.

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि BJP का मुख्य एजेंडा 'कांग्रेस मुक्त भारत' है.

Advertisement

अमित शाह ने केरल के कोल्लम में नवोधन संगमम रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को हराकर जिस राज्य में भी बीजेपी आई है, वहां स्थिर सरकार बनी है और विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत हुई है.

अमित शाह ने कहा कि केरल के लोगों को भी इसके लिए प्रयास करना चाहिए. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि आम आदमी का विकास और कल्याण इसके मुख्य एजेंडा में है, जो आम आदमी से जुड़े विभिन्न मुद्दों का समाधान कर सकता है और अधिकतर चुनावी वादों को पूरा कर सकता है.

केंद्र की विकास योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि जनधन योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, 'केरल में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार को बदलने और माकपा नीत एलडीएफ को सत्ता में आने से रोकने का वक्त आ गया है.'

Advertisement

केरल के लोग चाहते हैं बदलाव
अमित शाह ने कहा, 'केरल के लोग भी चाहते हैं कि इन गठबंधन मोर्चे से मुक्ति मिले. शाह मां अमृतानंदमयी के 62वें जन्मदिन समारोहों में भाग लेने आए थे.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जहां भारत में खात्मे की तरफ है, वहीं साम्यवाद पूरी दुनिया से खत्म हो चुका है.' ओमन चांडी नीत यूडीएफ सरकार पर हमला करते हुए शाह ने आरोप लगाए कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. उन्होंने राज्य के विभिन्न घोटालों का जिक्र करते हुए यह बात कही. उन्होंने दावा किया कि केरल में बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है और लोकसभा चुनावों में भले ही उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन इसे 21 फीसदी वोट मिले.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement