scorecardresearch
 

अमित शाह बोले- प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार 3 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा ही नहीं देश की 130 करोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है. ऐसे में ये जिद करना कि मुझे एसपीजी चाहिए तो ये जिद मुझे समझ में नहीं आती है.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisement

  • राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का जवाब
  • राज्यसभा से भी एसपीजी संशोधन बिल पास

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को एसपीजी संशोधन बिल पास हो गया. लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुका था. इससे पहले एसपीजी बिल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा की चूक में जिम्मेदार तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

प्रियंका के घर जो घटना हुई, वो इत्तेफाक था

सदन में अमित शाह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा के घर एक घटना हुई. प्रियंका गांधी के घर जो सुरक्षा है उसमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा जांच के बिना अंदर आते हैं. सुरक्षाकर्मियों के पास एक सूचना आई कि राहुल गांधी एक काली सफारी गाड़ी में आने वाले हैं. ठीक उसी समय एक काली सफारी गाड़ी आई और उसमें कांग्रेस कमिटी खरखौदा मेरठ की नेता शारदा त्यागी थीं. चूंकि समय भी वही था, इसलिए वह बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर चली गईं. समय वही था और गाड़ी भी काली थी तो सिक्योरिटी एजेंसियों ने उन्हें जाने दिया. यह एक इत्तेफाक था.

Advertisement

मुझे भी लिख सकते थे पत्र

गृहमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद हमने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. इस मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इस तरह की चीजों को गोपनीय रखा जाता है. इसकी जानकारी प्रेस को नहीं देनी चाहिए थी. अगर राजनीति करनी है तो प्रेस को दे सकते हैं, वरना एक गोपनीय पत्र मुझे भी लिख सकते हैं.

गांधी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाया गया बिल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले इस बिल को लेकर जो भ्रांतियां हैं, मैं वो दूर करना चाहता हूं. सदन के जो दो सदस्य ये कह रहे थे कि इस बिल को दो परिवारों को ध्यान में रखकर के लाया गया, वो हकीकत नहीं है.  मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि गांधी परिवार के तीन सदस्यों को ध्यान में रखकर यह बिल नहीं लाया गया. उन्होंने कहा कि जो पुराना कानून था, उस आधार पर गांधी परिवार की सुरक्षा समीक्षा के आधार पर उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है. इसके लिए उनको दूसरी सुरक्षा दी गई है.

एक्ट के अंदर 4 बार परिवर्तन हुए

अमित शाह ने कहा कि विवेक तनखा ने जो सवाल उठाया, वो ठीक नहीं है. एक्ट के अंदर चार बार परिवर्तन हुए हैं, यह 5वां परिवर्तन है. यह 5वां परिवर्तन किसी परिवार के कारण नहीं हुआ है. उसके पहले ही एसपीजी सिक्योरिटी की जगह सीआरपीएफ, जेड प्लस, एंबुलेंस दिया गया है. यह सुरक्षा किसी भी व्यक्ति के लिए देश में सबसे टॉप की सुरक्षा है, लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि इससे पहले 4 बार जो परिवर्तन किए गए थे, लेकिन वो एक परिवार को ध्यान में रखकर किए गए थे.

Advertisement

क्यों एक परिवार को लेकर मुद्दा उठाया जा रहा ?

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा ही नहीं देश की 130 करोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है. लेकिन ये जिद करना कि मुझे एसपीजी चाहिए तो ये जिद मुझे समझ में नहीं आती है. एसपीजी के जो लोग हैं, वे कोई विदेश से नहीं आते हैं. क्यों एक परिवार की सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठाया जा रहा है?

रक्षा मंत्री वाली सुरक्षा गांधी परिवार के पास है

उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में जी रहे हैं. इसलिए कानून सबके लिए बराबर होता है. एक परिवार के लिए कानून नहीं होता है. गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं गई है, बल्कि बदली गई है. जितने पहले एसपीजी के जवान थे, उतने ही जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो सुरक्षा देश के रक्षा मंत्री और गृहमंत्री को मिलती है, वही गांधी परिवार को दी गई है.

कम्युनिस्ट पार्टी को बोलने का हक नहीं

उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को राजनीतिक बदले पर बोलने का कोई हक नहीं है. केरल में बीजेपी-आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है. ये सिर्फ राजनीतिक बदले में होती है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि इस पर एक भी जांच नहीं हुई है. कम्युनिस्ट पार्टी अब जो ये सवाल उठा रही है, वो गलत है.

Advertisement
Advertisement