प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजेपी राष्ट्रीय परिषद् में भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. मोदी के इस नारे पर कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी 'न खाएंगे न खाने देंगे' का दावा करते हैं पर सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खाया भी है और अडानी को खिलाया भी है.
PM Modi claims "Na Khaengey,Na Khaane Dengey",but CAG report laid in Gujrat Assembly shows "Khaya Bhi Hai aur Adani ko Khilaya Bhi Hai".
— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) August 16, 2014
शकील अहमद ने शनिवार को ट्विटर पर यह बात कही. गौरतलब है कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर मोदी द्वारा दिए भाषण की शकील अहमद ने आलोचना की थी. शकील ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि भाषण में कुछ भी नया नहीं था. ना कोई नया आइडिया, ना कोई नई स्कीम और ना ही कोई योजना.शकील ने मोदी के भाषण को 'जीरो इफेक्ट' भाषण करार दिया. शकील ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राउंड लेवल पर उनकी पार्टी ही दंगों और विवादों में शामिल रहती है.