scorecardresearch
 

यात्रा के लिए कांग्रेस से मिली हरी झंडीः जगनमोहन

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश की अवहेलना करने को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद वाई एस जगनमोहन ने दावा किया कि तटीय आंध्र प्रदेश की उनकी यात्रा को जारी रखने के लिए पार्टी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है और सभी मुद्दों को निपटा लिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश की अवहेलना करने को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद वाई एस जगनमोहन ने दावा किया कि तटीय आंध्र प्रदेश की उनकी यात्रा को जारी रखने के लिए पार्टी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है और सभी मुद्दों को निपटा लिया गया है.

कानून मंत्री वीरप्पा मोइली से मुलाकात के बाद आंध्रप्रदेश के कडप्पा से 37 साल के सांसद ने कहा कि वह अपनी यात्रा जारी रखेंगे.

जगनमोहन ने कहा कि उन्होंने मोइली को बताया कि यह गैर-राजनीतिक यात्रा है जिसका मकसद उनके पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी की मौत की खबर से दुखी होकर कथित खुदकुशी करने वाले लोगों के परिजनों से मिलना है.

मोइली के साथ 20 मिनट की मुलाकात के बाद संवाददाताओं को उन्होंने बताया, ‘उन्होंने मुझे मंजूरी दी. उन्होंने मुझे यात्रा जारी रखने को कहा. उन्होंने मेरे दौरे की काफी सराहना की और मुझे बेहद स्पष्ट संकेत दिया कि मुझे मेरे कामों को जारी रखना चाहिए.’

Advertisement

{mospagebreak}कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी मोइली ने उनसे मुस्कुराकर मुलाकात की और अपना आशीर्वाद भी दिया. तेलुगू में उन्होंने कहा, ‘जब मैं अंदर गया, वह मुस्करा कर मुझसे मिले और मुझे आशीर्वाद दिया (यात्रा जारी रखने के लिए).’ एक सवाल कि क्या आलाकमान के साथ गलतफहमियों को दूर कर लिया गया है, उन्होंने कहा कि सबकुछ निपटाया जा चुका है.

जगनमोहन ने कहा, ‘अगर आप इसे गलतफहमी कहते हैं तो सभी चीजें साफ हैं और हल की जा चुकी हैं.’

वित्त मंत्री से मिलने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जगनमोहन ने कहा कि जहां तक प्रणव मुखर्जी से मिलने की बात है तो मोइली ने मुझे कहा कि वह मामले की जानकारी उन्हें दे देंगे. पार्टी आलाकमान के निर्देश की अवहेलना कर उन्होंने पिछले शुक्रवार संवेदनशील तटीय क्षेत्रों के अपने दौरे को जारी रखा. हालांकि वारंगल जिले के महबूबाबाद शहर में हिंसा की घटना के बाद उन्हें अपनी यात्रा को विराम देने पर मजबूर होना पड़ा.

{mospagebreak}जगनमोहन ने कहा कि 8 जून से तटीय आंध्र के श्रीकाकुलम से वह अपनी यात्रा को दोबारा शुरू करेंगे और तेलंगाना क्षेत्र में उपचुनाव के बाद वह इलाके का दौरा कर उन परिवारों को ढांढस देंगे.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि जगनमोहन ने मोइली को कहा कि उनकी यात्रा गैर राजनीतिक है और वह यह यात्रा कांग्रेस सांसद के तौर पर नहीं बल्कि वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे की तौर पर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जगनमोहन ने मोइली को अपनी यात्रा जारी रखने की इच्छा के बारे में बताया. सोमवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि किन परिस्थितियों में उन्होंने इस यात्रा को किया.

सांसद ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया था कि वह अपनी यात्रा तयशुदा कार्यक्रम के तहत जारी रखेंगे और इसे रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने रद्द किया तो फिर मैं अपने पिता का पुत्र नहीं रह जाउंगा.’ उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर कोई उनकी पूर्व की यात्राओं को राजनीतिक साबित कर दे तो वह इसे छोड़ने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement