भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी दत्तात्रेय ने आरोप लगाया कि महबूबाबाद में हुई हिंसा के लिए सिर्फ सत्तारूढ कांग्रेस जिम्मेदार है. इस हिंसा में शुक्रवार को 16 लोग घायल हुए थे.
दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा कि अगर रोसैया सरकार ने कडप्पा के सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी की यात्रा को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए होते तो हिंसा नहीं हुई होती. रोसैया को कमजोर मुख्यमंत्री बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार को इस हिंसा की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि वह हिंसा को रोकने में नाकामयाब रही.