बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सेना में सांप्रदायिकता के बीज बोने में लगी हुई है. सांप्रदायिकता के बीज बोने वाले आखिर हिंदुस्तान की रक्षा कैसे कर सकते हैं.
चेन्नई से 25 किलोमीटर दूर वंडालूर के वीजीपी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार सेना में सांप्रदायिकता के बीज बो रही है. इसके राज्य में रक्षा मंत्री और सेना में नहीं बन रही है तो आप ही बताइए ये आपकी और हमारी कैसे रक्षा कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच झगड़े चल रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के चलते केंद्र, राज्य और राज्य, राज्य के बीच झगड़ा बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने राज्यपालों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है. यूपीए ने राज भवन को कांग्रेस ऑफिस बना डाला है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम पद की गरिमा अब नहीं रही. परदे के पीछे से पूरी सरकार चल रही है. सीबीआई को कांग्रेस ने खिलौना बना दिया है. सीबीआई अब जांच नहीं कर रही बल्कि वोट बटोरने का काम कर रही है. विरोधी नेताओं को जेल में ठूंसने के लिए अब इसका प्रयोग किया जाता है.
वित्त मंत्री नहीं वो हैं पुनर्मतगणना मंत्री
मोदी ने कहा कि आज एक कांग्रेस नेता गुजरात गए. उन्होंने गुजरातियों को उल्लू कहा. यह गुजरात का अपमान है. कांग्रेस की तीन पीढि़यां गुजरात में झूठा प्रचार करने में जुटी हुई थीं, लेकिन वहां की जनता ने इसे स्वीकार नहीं किया. मोदी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर तीखा हमला बोला, जिन्होंने अर्थव्यवस्था पर मोदी के ज्ञान को लेकर सवाल उठाया था. मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिदंबरम के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था गिरावट के मामले में नए स्तर पर पहुंच गई है. मोदी ने उन्हें बार बार पुनर्मतगणना मंत्री (2009 चुनाव में पुनर्मतगणना में उनकी जीत का उल्लेख करते हुए) करार देते हुए कहा कि उनके और जानेमाने अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत ने उच्च बेरोजगारी, राजकोषीय घाटा और निम्न विकास दर दर्ज की. उन्होंने कहा कि हावर्ड जाने का कोई मतलब नहीं. मायने रखता है कड़ी मेहनत. किसी व्यक्ति ने एक सामान्य विद्यालय में पढ़ाई की, चाय बेची और हार्वर्ड का दरवाजा भी नहीं देखा. उसने दिखा दिया कि अर्थव्यवस्था कैसे संभाली जाती है.