scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर घोटालाः सौमैया किरीट ने कनिष्क सिंह की भूमिका पर उठाए सवाल

बीजेपी के महासचिव सौमैया किरीट ने कनिष्क सिंह पर हेलीकॉप्टर घोटाले के बिचौलिए के साथ रिश्ते होने के आरोप लगाए हैं. सौमैया ने इस पूरे मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखकर इस मामले में कनिष्क की भूमिका की जांच की मांग की है.

Advertisement
X
सौमैया किरीट
सौमैया किरीट

बीजेपी के महासचिव सौमैया किरीट ने कनिष्क सिंह पर हेलीकॉप्टर घोटाले के बिचौलिए के साथ रिश्ते होने के आरोप लगाए हैं. सौमैया ने इस पूरे मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखकर इस मामले में कनिष्क की भूमिका की जांच की मांग की है.
 
आज तक का हल्‍ला बोल: कैसे खुलेगा घूस का सच

Advertisement

कनिष्क सिंह कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं. सौमैया ने कनिष्क की हेलीकॉप्टर डील में भूमिका की जांच करने की मांग की है. सौमैया की माने तो कनिष्क का डील के बिचौलिए हेश्के के साथ संबंध हैं. वहीं एम्मार एमजीएफ कंपनी ने सफाई दी है कि उसका हेलीकॉप्टर घोटाले में कोई हाथ नहीं है.

... ऐसे हुआ हेलीकॉप्टर घोटाले का खुलासा

इटली की एजेंसी ने हेलीकॉप्टर घोटाला का खुलासा किया है. एजेंसी के जासूसों ने इस डील के बिचौलिए ग्वीडो हैश्के का टेलीफोन पर की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया. इसी रिकॉर्डिंग के बाद सारा सच सामने आ गया. आज तक के पास इस बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.

हेलीकॉप्टर घोटाले के खुलासे से सियासी गलियारो में हड़कंप मचा हुआ है. भारत से लेकर इटली तक घोटाले के तार जुड़ रहे हैं. सच्चाई परत दर परत सामने आ रही है. मजे की बात यह है कि हजारों करोड़ की इस डील का खुलासा भी बड़े ही फिल्मी अंदाज में हुआ.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement