scorecardresearch
 

कैबिनेट फेरबदल पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर करारा हमला

लोकसभा में कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि बीजेपी अपने लोगों पर विश्वास करके जनता के लिए काम नहीं कर रही है. सड़क को छोड़ दीजिए तो बाकी जगहों और योजनाओं में भेदभाव बरता जा रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे
पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement

कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि वो क्या साल 2019 की तैयारी में हैं या 2022 की, वो जानें, वो मंत्रियों को पावर ही नहीं देते हैं. सारी चीजें पीएमओ और उसके अधिकारी ही चलाते हैं. सीधे मंत्रालय के अधिकारी उनको रिपोर्ट करते हैं. मंत्री के पास पावर ही नहीं. सारी ताकत पीएमओ के पास है, तो मंत्रिमंडल में बदलाव से क्या फायदा?

लोकसभा में कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि बीजेपी अपने लोगों पर विश्वास करके जनता के लिए काम नहीं कर रही है. सड़क को छोड़ दीजिए तो बाकी जगहों और योजनाओं में भेदभाव बरता जा रहा है. सरकार का इस्तेमाल बीजेपी का बेस बढ़ाने के लिए हो रहा है. बाढ़ के इलाकों में राहत कार्यों में विरोधी दलों की सरकारों और सांसदों की नहीं सुनी जाती है. बीजेपी शासित राज्यों को और उनके सांसदों को तरजीह दी जाती है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम ने रेलमंत्री को बदला ये उनका अधिकार, लेकिन जब मंत्री को पावर ही नहीं तो बदलने से क्या होगा? मंत्रियों को हर चीज़ के लिए पीएमओ की तरफ देखना होता है. इससे क्या फायदा? अनंत हेगड़े पर हमारी पार्टी के नेता मनीष तिवारी पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

खड़गे ने कहा कि कैबिनेट का मतलब मोदी हैं...ना चर्चा होती है...ना प्रस्ताव होता है. जो मोदी बोल देते हैं...वही होता है, जो बोला जाता है वो कर देते हैं. सिर्फ पीएमओ के कहने पर मंत्रालय मुहर लगाता है. न्यू इंडिया और पुराना इंडिया ये सब जुमलेदार बातें हैं. एक दिन में नहीं बनता इंडिया. कांग्रेस ने बनाया है. बसते-बसते बस्ती बसती है, एक दिन में नहीं. उन्होंने कहा कि मोदी स्वच्छ भारत, नोटबन्दी, बेरोज़गारी समेत तमाम मामलों में फेल हैं और बातें न्यू इंडिया की करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement