कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि वो क्या साल 2019 की तैयारी में हैं या 2022 की, वो जानें, वो मंत्रियों को पावर ही नहीं देते हैं. सारी चीजें पीएमओ और उसके अधिकारी ही चलाते हैं. सीधे मंत्रालय के अधिकारी उनको रिपोर्ट करते हैं. मंत्री के पास पावर ही नहीं. सारी ताकत पीएमओ के पास है, तो मंत्रिमंडल में बदलाव से क्या फायदा?
लोकसभा में कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि बीजेपी अपने लोगों पर विश्वास करके जनता के लिए काम नहीं कर रही है. सड़क को छोड़ दीजिए तो बाकी जगहों और योजनाओं में भेदभाव बरता जा रहा है. सरकार का इस्तेमाल बीजेपी का बेस बढ़ाने के लिए हो रहा है. बाढ़ के इलाकों में राहत कार्यों में विरोधी दलों की सरकारों और सांसदों की नहीं सुनी जाती है. बीजेपी शासित राज्यों को और उनके सांसदों को तरजीह दी जाती है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम ने रेलमंत्री को बदला ये उनका अधिकार, लेकिन जब मंत्री को पावर ही नहीं तो बदलने से क्या होगा? मंत्रियों को हर चीज़ के लिए पीएमओ की तरफ देखना होता है. इससे क्या फायदा? अनंत हेगड़े पर हमारी पार्टी के नेता मनीष तिवारी पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
खड़गे ने कहा कि कैबिनेट का मतलब मोदी हैं...ना चर्चा होती है...ना प्रस्ताव होता है. जो मोदी बोल देते हैं...वही होता है, जो बोला जाता है वो कर देते हैं. सिर्फ पीएमओ के कहने पर मंत्रालय मुहर लगाता है. न्यू इंडिया और पुराना इंडिया ये सब जुमलेदार बातें हैं. एक दिन में नहीं बनता इंडिया. कांग्रेस ने बनाया है. बसते-बसते बस्ती बसती है, एक दिन में नहीं. उन्होंने कहा कि मोदी स्वच्छ भारत, नोटबन्दी, बेरोज़गारी समेत तमाम मामलों में फेल हैं और बातें न्यू इंडिया की करते हैं.