scorecardresearch
 

कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अपमानित किया: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के महासचिव अम‍र सिंह ने कहा कि कांग्रेस से हमारी पार्टी को आज तक कभी भी साथ नहीं मिला.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के महासचिव अम‍र सिंह ने कहा कि कांग्रेस से हमारी पार्टी को आज तक कभी भी साथ नहीं मिला. अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को हमेशा अपमानित किया है. सपा पर कांग्रेस ने कभी विश्‍वास नहीं किया.

इसके साथ ही अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मान्‍यता रद्द करने की भी मांग की. अमर सिंह ने बताया कि इसके लिए उन्‍होंने चुनाव आयोग में एक याचिका भी दायर की है.

यूपीए की सरकार के सितारे जब गर्दिश में थी तो समाजवादी पार्टी ने उसकी नैया पार लगाई थी. लेकिन समाजवादी पार्टी को उसके बदले कांग्रेस से अपमान और अविश्वास के सिवा कुछ नहीं मिला. ये आरोप लगाया है पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने. अमर सिंह ने कहा था कि संजय दत्त के समाजवादी पार्टी की टिकट पर लखनऊ से लड़ने में कोई अड़चन आई तो संजय की जगह मान्यता को मैदान में उतारा जाएगा. लेकिन जिस कांग्रेस के साथ सीटों के लिए तालमेल हो रहा है, उसके महासचिव दिग्गी राजा को तो पता भी नहीं है कि ये मान्यता कौन है.

समाजावदी पार्टी ने भले ही संजय दत्त की पत्नी मान्यता के चुनावी कैरियर को मान्यता दे दी है। लेकिन सियासी हलके में इस बात को लेकर मिली जुली-प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

कभी समाजवादी रहे और अब कांग्रेस का हाथ थाम चुके राजबब्बर ने मान्यता के बारे में बेहद सधे सुर में अपनी बातें कहीं. हालांकि ये दिलचस्प है कि सितारों के समाजवाद से परहेज करने वाले राजबब्बर ने मान्यता के सियासी कैरियर को समाजवादी पार्टी का व्यक्तिगत फैसला बताया है.
कुछ इसी तरह के खयाल भाजपा के भी हैं.

सितारों की सियासत करने में बीजेपी सबसे आगे है. शायद यही वजह है कि जब समाजवादी पार्टी ने मान्यता को चुनाव लड़ाने की बात कही तो बीजेपी ने इसे पार्टी का अपना फैसला बताया. समाजवादी पार्टी के इस फैसले से सबसे ज्यादा तिलमिलाहट कांग्रेस में है. नोटकांड के दौरान सरकार बचाने के लिए कांग्रेस ने भले ही समाजवादी पार्टी का हाथ थामा लेकिन जब बात मान्यता की सियासत को मान्यता देने की आई तो कांग्रेस महासचिव ने उन्हे पहचानने तक से इंकार कर दिया.

संजय दत्त की पत्नी मान्यता सियासत के मोर्चे पर कितना रंग जमा पाएगी ये तो आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा लेकिन ये अभी ये साफ हो चुका है कि मान्यता के चुनाव लड़ने की खबर से सियासत के और रंग देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement