उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार के खिलाफ हमले तेज करते हुए कहा है कि कांग्रेस बीएसपी से डर रही है.
22 जुलाई को धरना-प्रदर्शन
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के राज में गरीबों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूंजीपतियों की पार्टी है और महंगाई के पीछे भी कांग्रेस का ही हाथ है. उन्होंने घोषणा की कि तमाम मुद्दों को लेकर 22 जुलाई को धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.