scorecardresearch
 

1990 की लाठी ना भूले BJP: मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बोल दिन-ब-दिन कठोर होते जा रहे हैं. मुलायम ने होली के दिन कांग्रेस को बधाई देने के बजाय उसे धोखेबाज करार दे दिया.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बोल दिन-ब-दिन कठोर होते जा रहे हैं. मुलायम ने होली के दिन कांग्रेस को बधाई देने के बजाय उसे धोखेबाज करार दे दिया. मुलायम ने सैफई में होली महोत्‍सव में कहा कि कांग्रेस एक धोखे‍बाज पार्टी है. वह सत्ता पाने के लिए कुछ चीजों को सस्‍ता कर देती है और चुनाव जीतने के बाद सारे वादये भूल जाती है.

Advertisement

मुलायम ने अगले लोकसभा में अपनी अहमयित की ओर इशारा देते हुए कहा कि अगले चुनाव में ना ही कांग्रेस और ना ही बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी 1990 की लाठी को ना भूल जाए. मुलायम संभवत: 1990 के दौर की बात कर रहे थे जब उन्‍होंने रामजन्‍म भूमि आंदोलन पर काफी सख्‍ती की थी. नरेंद्र मोदी पर उन्‍होंने कहा कि मोदी ने कोई खास काम नहीं किया है, लोग बेवजह मोदी-मोदी चिल्‍ला रहे हैं.

उल्‍लेखनीय है कि मुलायम के साथ कांग्रेस के रिश्‍ते खराब होते जा रहे हैं. पुराने समाजवादी रह चुके और अब कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री बेनी बाबू ने मुलायम को गुंडा और आतंकियों के साथ रिश्‍ता रखने वाला तक बता दिया. हालांकि काफी दबाव के बाद बेनी ने अपने बयान पर खेद जताया था.

Advertisement

वहीं मुलायम ने कांग्रेस पर सीबीआई द्वारा सहयोगियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. लोकसभा में समाजवादी पार्टी के 22 सांसद हैं और डीएमके के समर्थन वापसी के बाद यूपीए सरकार पूरी मुलायम की पार्टी पर निर्भर है.

मुलायम ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होगी और कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वे दल को केन्द्रीय भूमिका में लाने के लिये और मुस्तैदी से काम करें.

सपा प्रमुख ने आज इटावा स्थित अपने पैतृक गांव सैंफई में होली उत्सव के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सपा ‘किंगमेकर’ की भूमिका में रहेगी और केन्द्र में उसके बगैर कोई भी पार्टी या गठबंधन सरकार नहीं बना सकेगा.

उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस भरोसे के साथ सपा को बहुमत देकर जिताया था और पार्टी को यही इतिहास आगामी लोकसभा चुनाव में दोहराने का लक्ष्य लेकर चलना होगा.

यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अगले लोकसभा चुनाव में सपा को कम से कम 80 सीटें जिताएं ताकि किसी समाजवादी को केन्द्र की सत्ता में बैठाने का डाक्टर राम मनोहर लोहिया का सपना पूरा हो सके.

राज्य के मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं का अगला निशाना पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को दिल्ली की गद्दी पर बैठाना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सपा के पक्ष में बने माहौल को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर दिखेगा.

Advertisement
Advertisement