यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में कहा कि कांग्रेस आम आदमी और गरीबों की पार्टी है. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी के हित में काम किया. सोनिया ने पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को सामने रख महंगाई के मुद्दे को ढकने की कोशिश की. महंगाई के बढ़ने की वजह उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ठहराया.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महारैली
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, 'जो लोग खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं वो हमारे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. भ्रष्टाचार एक कैंसर है जो कि आम आदमी को प्रभावित करती है.' सोनिया ने कहा कांग्रेस आरटीआई जैसे पारदर्शिता कानून को लेकर आई है. विपक्ष आम आदमी के बारे में नहीं सोचती और यही कारण है कि संसद नहीं चल पाती. बीजेपी ने लोकपाल बिल पास नहीं होने दिया. सोनिया ने कहा, 'हम हर आरोप का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं, हम हर चुनौती का सामना करेंगे.
राजनीतिक तंत्र को बदलना होगा: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की चुनी सरकार को कमजोर करना चाहते हैं. सोनिया ने आरोप लगाया कि विपक्ष हमेशा से चर्चा करने से पीछे हटता रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इसमें फंस सकते हैं. उन्होंने विपक्ष पर लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए गढ़डा खोदता है वह उसमें पहले गिरता है, लेकिन विपक्ष यह नहीं समझता. उन्होंने कहा कि किसी भ्रष्टाचारी को सरकार छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत ने बेहद बुरे दौर का सामना मजबूती से किया है. आज सरकार की सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के सपनों को पूरा करने की है. इसके लिए सरकार वह सभी फैसले करेगी जो जरूरी होगी.
रिटेल में FDI से आम आदमी को फायदा: PM
यह रैली ऐसे समय में हो रही है जब जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स को ऋण देकर कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से पार्टी की मान्यता खत्म करने की गुहार भी लगाई है. इसके अलावा इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. आईएसी ने पेट्रोलियम मंत्रालय से एस. जयपाल रेड्डी को हटाए जाने को लेकर भी मनमोहन सरकार पर आक्षेप लगाए हैं