बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को दुरुपयोग करती रही है ताकि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से अपना हिसाब बराबर किया जा सके.
बीजेपी प्रमुख ने उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में कहा, ‘कांग्रेस सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. चुनाव के दौरान वे इसका और दुरुपयोग करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आजादी के बाद सीबीआई का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया है. आगामी लोकसभा चुनावों में सीबीआई का दुरुपयोग बीजेपी एवं अन्य विपक्षी दलों के खिलाफ किया जायेगा.’
राजनाथ ने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कश्मीर के केरन में हो रही झड़प पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को यह भी महसूस करना चाहिए कि आतंकवाद एवं बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.’
बीजेपी प्रमुख ने दावा किया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आतंरिक एवं बाहरी संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया,‘कांग्रेस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है.’
भारतीय अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए बीजेपी प्रमुख राजनाथ ने कहा कि देश को एक वैकल्पिक आर्थिक मॉडल पर विचार करना चाहिए जिससे नौकरियां, भोजन एवं आवास मिल सके.
राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘वह मूल्यवृद्धि, आतंकवाद एवं नक्सलवाद के मुद्दों पर उस तरह चिंतित नहीं हैं जैसा कि वह दागी सांसदों संबंधी अध्यादेश के बारे में थे.’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की बीजेपी के वापसी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इसके बारे में केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में तय किया जायेगा.’
राजनाथ ने कहा, ‘बीजेपी की स्थापना के बाद से हमारा विभाजन नहीं हुआ जबकि कांग्रेस में दो बार ऐसा हो चुका है. बीजेपी सबसे अधिक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है क्योंकि हम कभी भेदभाव नहीं करते और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करते हैं.’
महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.