दो दिनों के उत्तराखंड दौरे पर गई केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने गंगा की बदहाली के लिए केंद्र में रही पिछली कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है.
उमा भारती ने कहा कि पिछली सरकार ने गंगा को लेकर जरा सी भी जिम्मेदारी निभाई होती, तो गंगा की दुर्दशा नहीं होती. स्वच्छ गंगा अभियान वर्तमान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है.
उमा भारती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा की सोनिया गांधी अगर उनसे राहुल के बारे में राय लेना शुरू कर दें, तो वे राहुल के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलना छोड़ देंगी.