scorecardresearch
 

कांग्रेस का आरोप- वसुंधरा ने सरकारी संपति पर किया कब्जा, बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर मिलकर धौलपुर पैलेस पर कब्जा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया तो कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर मिलकर धौलपुर पैलेस पर कब्जा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया तो कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया.

Advertisement

जयराम का दावा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को दावा किया कि राजे के उनसे अलग रह रहे पति हेमंत सिंह ने एक अदालत के समक्ष स्वीकार किया था कि यह पैलेस राजस्थान सरकार की संपति‍ है.

कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था सब
रमेश ने कहा कि साल 1954 और 2010 के बीच के राजस्व विभाग के अनेक दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि यह महल सरकार की संपति‍ है लेकिन, राजे और ललित मोदी की कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स ने राज्य सरकार की बिना किसी भूमिका के इसे एक आलीशान होटल में बदल दिया और सौ करोड़ रुपये का निवेश किया. संयोग से यह सब 2009 के बाद हुआ जब राज्य में कांग्रेस का शासन था.

बीजेपी का पलटवार
उधर बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. परनामी ने कहा- कांग्रेस वसुंधरा राजे की छव‍ि खराब करना चाहती है, लेकिन उनकी छवि और मजबूत होती जा रही है. उन्होंने कहा कि महज राजा दुष्यंत है और उस पर गैरकानूनी कब्जे का आरोप गलत है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने भी बोला कांग्रेस पर हमला
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है. कांग्रेस ने तो भोपाल गैस त्रासदी के दोषी एंडरसन को भगाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने कहा कि वसुंधरा को लोग सालों से धौलपुर पैलेस की महारानी के तौर पर जानते हैं.

PM मोदी को कहा स्वामी मौनेंद्र बाबा
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ललित मोदी प्रकरण पर लगातार चुप्पी बनाए रखने के लिए उन्हें ‘स्वामी मौनेंद्र बाबा’ करार दिया. कांग्रेस ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसके अलावा पार्टी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप को लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए बिना निविदा आमंत्रित किए 206 करोड़ रुपये की खरीददारी की कथित मंजूरी देने के आरोप को लेकर महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुडे के इस्तीफे की भी मांग कर रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement