बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बढ़ रही महंगाई पर सत्तारुढ़ संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ‘महंगाई पार्टी’ है और जब तक ये लोग सत्ता में है महंगाई बढ़ती रहेगी.
मुख्यमंत्री ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर प्रतिक्रिया में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस की सरकार रहेगी तो कभी माल भाड़ा बढे़गा. अन्य चीजों की कीमत बढे़गी और सभी चीजों के दाम में बढ़ोतरी होगी. कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम है महंगाई पार्टी. जब तक ये कांग्रेस पार्टी हैं, तब तक महंगाई बढ़ती रहेगी.’
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के फोन टेपिंग मामले में नीतीश ने कहा, ‘यह कोई नयी बात नहीं है. यह निरंतर होते रहता है. न जाने कितने लोगों की फोन टेपिंग की जाती है. यह निजता का उल्लंघन है और जो कमजोर शासन होता है. वह ही इस प्रकार के हथकंडों का प्रयोग करता है.’ उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने कल पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 1.40 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी.