यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के उद्घाटन भाषण में अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. हालांकि सोनिया ने कहा कि जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है, लेकिन वो महंगाई पर चुप रहीं.
सोनिया ने कहा कि जनता को हमसे उम्मीदें हैं. हमें अपनी ताकत कमजोरियों पर काबू पाना होगा. उन्होंने सरकार से नौजवानों की उम्मीदें पूरी करने को कहा.
सोनिया ने कहा कि हमने 9 सालों में बेहतर विकास किया. केंद्र सरकार की योजना मनरेगा से करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है लेकिन देश का बड़ा हिस्सा अब भी पिछड़ा है हमें इस पर ध्यान देना होगा.
सोनिया ने कहा कि सामाजिक दायित्व के साथ विकास भी जरूरी है. अब उम्मीदें पूरा करने का वक्त है. हम छोटे शहरों में रोजगार बढ़ाएंगे. महिला हिंसा पर सोनिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और ये बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.