scorecardresearch
 

कांग्रेस का व्हिप जारी, राज्यसभा में सभी सांसद रहें मौजूद

सूत्रों के मुताबिक 3 लाइन की इस व्हिप में कांग्रेस ने अपने सांसदों को आगाह किया है.

Advertisement
X

कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बुधवार को राज्यसभा में उपस्थित का निर्देश दिया है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जब पीएम मोदी संसद में अपनी राय रखेंगे उस दौरान सभी सांसद को हाउस में रहने का व्हिप जारी किया है.

Advertisement

सांसदों को किया आगाह
कांग्रेस ने मंगलवार देर रात ये व्हिप जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक 3 लाइन की इस व्हिप में कांग्रेस ने अपने सांसदों को आगाह किया है.

संसोधन प्रस्ताव की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष की ओर से संशोधन प्रस्ताव दिया जा सकता है. ये संशोधन प्रस्ताव विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अश्विनी कुमार दे सकते हैं.

दोपहर में पीएम का भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे. जिसके बाद विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement