scorecardresearch
 

कांग्रेस की किसान सम्मान रैली में दिखी हरियाणा यूनिट की 'लाल-गुलाबी' गुटबाजी

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को किसान सम्मान रैली कर कांग्रेस लैंड बिल पर जीत का जश्न मना रही है. रैली को दोपहर 12 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी संबोधित करेंगे, वहीं आयोजन स्थल पर हरियाणा कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी सुबह से ही नजर आने लगी है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को किसान सम्मान रैली कर कांग्रेस लैंड बिल पर जीत का जश्न मना रही है. रैली को दोपहर 12 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी संबोधित करेंगे, वहीं आयोजन स्थल पर हरियाणा कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी सुबह से ही नजर आने लगी है.

Advertisement

रैली में हरियाणा के पूर्व मंख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के समर्थक गुलाबी पगड़ी पहनकर पहुंचे हैं, जबकि अशोक तंवर के समर्थकों ने लाल पगड़ी पहन रखी है. बताया जाता है कि दिल्ली के कांग्रेसी इस रैली में टोपी और खास किस्म का साफा डाले नजर आएंगे.

रैली में देशभर से किसानों के जुटने की संभावना है. रैली के आयोजन में जुटे पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि रैली में एक से डेढ़ लाख लोग शिरकत करेंगे. अकेले दिल्ली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए पांच सौ बसों की व्यवस्था की गई है.

पांच महीने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस रामलीला मैदान में रैली करेगी. इससे पहले 19 अप्रैल को पार्टी ने रैली कर केंद्र सरकार को इस मामले में किसानों की नाराजगी का अहसास कराया था. पार्टी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस द्वारा संसद के भीतर और बाहर भी किए गए जोरदार विरोध का ही नतीजा है कि केंद्र को अपना प्रस्तावित संशोधन वापस लेना पड़ा है.

Advertisement

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोगों को बसों से रैली स्थल तक लाने का प्रबंध किया गया है. दक्षिण भारत सहित देश के अन्य राज्यों से भी किसान ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर उनके स्वागत से लेकर उनके ठहरने आदि के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement