दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मेट्रो यात्रियों के साथ मेट्रो बचाओ रथ में 'Stop Politics, Save Metro' अभियान चलाया. दूसरे चरण के तहत दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर केजरीवाल सरकार और बीजेपी द्वारा मेट्रो के बढ़े हुए किराऐ पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति को उजागर किया. माकन ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और बीजेपी की केन्द्र सरकार के विनाशकारी रवैये के कारण न सिर्फ मेट्रो का तीसरे फेस का काम पीछे चल रहा बल्कि मेट्रो चौथे चरण का सूर्य कब उदय होगा, उसका कोई भविष्य तय नहीं है.
साथ ही माकन ने यह भी दावा किया कि दिल्ली कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरी मेट्रो मैं ही संवारु’ अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सुबह का अभियान कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन से पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन तक चला और शाम को इन्द्रलोक मेट्रो स्टेशन से शुरु करके प्रताप नगर, शास्त्री नगर और तीस हजारी से चलकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन तक ‘मेट्रो बचाओ रथ’ अभियान का आखिरी पड़ाव रहा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मेट्रो यात्रियों को सम्बोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और बीजेपी की केन्द्र सरकार ने आपस में मिलकर मेट्रो के किराए को बढ़ाया है क्योंकि किराया बढ़ोतरी के समय दोनों सरकारों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे. लेकिन दिखावे के लिए केजरीवाल और बीजेपी दोनों दल ड्रामा कर रहे हैं.
अजय माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता 'मेरी मेट्रो मैं ही बचाऊं' कार्यक्रम के तहत मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए फलैक्सों पर मेट्रो बचाने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने सुझाव लिख रहे हैं. माकन ने कहा कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम दिल्ली के सभी जिलों में चलाया जा रहा है.