कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ के बीच जारी खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में सर्कस चल रहा है. वे दोनों सर्कस के जोकर हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मिदनापुर में कहा कि बंगाल में सर्कस चल रहा है. यहां दो भवन हैं, एक राज भवन (राज्यपाल भवन) और नबाना भवन (मुख्यमंत्री आवास) जहां दो प्रमुख रहते हैं और वे दोनों सर्कस के जोकर हैं.
हां, मैं पाकिस्तानी हूंः अधीरAdhir Ranjan Chowdhury, Congress in Midnapore: A circus is going on in West Bengal. There are two Bhawans- Raj Bhawan (Governor's House) and Nabanna Bhawan (Chief Minister's Office) with two heads and they two are the jokers of the circus. pic.twitter.com/8f3IyPUY4y
— ANI (@ANI) January 17, 2020
इससे पहले नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अधीर ने कहा, 'बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं.'
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा था, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं यह कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं. आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं. आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है.’
विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले अधीर रंजन चौधरी पहले भी कई विवादित बयान दे चुके है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन मामला सामने आने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र खान होता तो आरएसएस की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देती. तब उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था.
इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घुसपैठिया बता चुके हैं.