scorecardresearch
 

अधीर रंजन का फिर विवादित बयान, ममता और राज्यपाल धनकड़ को बताया जोकर

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ के बीच जारी खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में सर्कस चल रहा है. वे दोनों सर्कस के जोकर हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (ANI)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (ANI)

Advertisement

  • कांग्रेस सांसद अधीर बोले-राज्य में सर्कस चल रहा
  • '2 भवन, 2 प्रमुख और दोनों ही सर्कस के जोकर'

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ के बीच जारी खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में सर्कस चल रहा है. वे दोनों सर्कस के जोकर हैं.

अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मिदनापुर में कहा कि बंगाल में सर्कस चल रहा है. यहां दो भवन हैं, एक राज भवन (राज्यपाल भवन) और नबाना भवन (मुख्यमंत्री आवास) जहां दो प्रमुख रहते हैं और वे दोनों सर्कस के जोकर हैं.

हां, मैं पाकिस्तानी हूंः अधीर

इससे पहले नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अधीर ने कहा, 'बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं.'

Advertisement

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा था, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं यह कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं. आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं. आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है.’

विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले अधीर रंजन चौधरी पहले भी कई विवादित बयान दे चुके है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन मामला सामने आने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र खान होता तो आरएसएस की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देती. तब उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था.

इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घुसपैठिया बता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement