जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 5 मजदूरों के परिवारों से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के मेरे सुझाव पर भी विचार करें.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 5 मजदूरों की हत्या कर दी. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress writes to Prime Minister Narendra Modi stating,"I would urge before you to consider my suggestion to send an all party delegation to Kashmir to assess the situation there." https://t.co/T66Ydlyd70
— ANI (@ANI) October 30, 2019
ममता ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मजदूरों की हत्या पर शोक जताया है. ममता ने ट्वीट कर कहा है कि वो इस नृशंस हत्या से गहरे सदमे में हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों की जान चली गई, इस घटना से मजदूरों के परिवार वालों को जो जख्म हुआ है, शब्द उसे नहीं भर सकते हैं, इस दुखद घड़ी में इन परिवार को सभी मदद मुहैया कराई जाएगी.
हमके के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन
कुलगाम में 5 मजदूरों की हत्या के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. आतंकियों की तलाशी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. सुरक्षाबल जगह-जगह आतंकियों को पकड़ने के लिए छापा मार रहे हैं.