scorecardresearch
 

अधीर रंजन चौधरी ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-आईएएनएस)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-आईएएनएस)

Advertisement

  • पश्चिम बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन: अधीर रंजन
  • बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत खराब: अधीर रंजन

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. अगर केंद्र चाहता है, और स्थिति ऐसी है, तो वे राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं, लेकिन राज्य में वे (बीजेपी) राष्ट्रपति शासन के लिए कहते हैं और दिल्ली में वे (बीजेपी-टीएमसी) एक-दूसरे के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भले ही एक दूसरे पर हमलावर रही हो लेकिन संसद में कई नीतिगत मुद्दों पर दोनों पार्टियों को साथ देखा गया है. वहीं अधीर रंजन का बयान ऐसे वक्त में आया है जब हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

मुर्शिदाबाद में एक शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी खुशबू और 8 साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी. तीनों की लाशें खून में सनी पड़ी मिलीं. मुर्शिदाबाद के कनाईगंज में रहने वाले बंधु प्रकाश पाल RSS की शाखाओं में जाते थे. इस मामले में RSS से लेकर BJP तक ममता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement