असम के चिरांग में कांग्रेस नेता की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता विक्रम सिंह ब्रह्मा पर एक महिला से बलात्कार की कोशिश का आरोप लगा है. बलात्कार की कोशिश के बाद भीड़ ने कांग्रेसी नेता की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के पति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता विक्रम सिंह ब्रह्मा ने कल रात उनकी पत्नी के साथ बलात्कार किया. चिरांग के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीव कृष्णा ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस ने ब्रह्मा को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रह्मा बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के कांग्रेस समन्वयक हैं और बकसा जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हैं. भारत-भूटान सीमा के पास शांतिपुर इलाके के लोगों ने घटना का पता चलने के बाद ब्रह्मा का घेराव किया और बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेसी नेता को हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़िता के पति की प्राथमिकी के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.