महंगाई के मुद्दे खासकर दालों की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच चुकीं हैं.
Would Modi pl tell us what Scientific Methodology he has adopted because of which Pulses are selling at 200₹ per kg ? Achhe Din aa gaye !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2015
दाल २०० ₹/कि
मोदी- "मैंने कहा था ना जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई वो मैं एक साल में करके दिखा दूँगा। ना खाऊंगा ना खाने दूंगा"
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 18, 2015