मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार पर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी कह रहे हैं मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है. देश जल रहा है और भारत का नीरो जश्न मना रहा है. क्या भाजपा/संघ का यही राम राज्य है?'
दिग्विजय ने रविवार को मोदी सरकार के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट दागे...
छात्रों पर महात्माओं पर पुलिस ढंढे बरसा रही है। हज़ारों करोड़ ख़र्च कर जश्न मनाया जा रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2016
महिलाओं दलितों आदिवासियों पर जुर्म बढ़ते जा रहे हैं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ता जा रहा है
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2016
युवकों को रोज़गार मिल नहीं रहा है पाकिस्तान रोज़ अॉंखें दिखा रहा है नेपाल से सदियों पुराने सम्बंध बिगड़ रहे हैं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2016
सूखा पड़ रहा है पीने का पानी नहीं मिल रहा है किसान सुनार बिल्डर आत्म हत्या कर रहे हैं बैंक उद्योग घाटे में चल रहे हैं निर्यात घट रहे हैं ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2016