scorecardresearch
 

‘CAA की जरूरत ही क्या है?’ राज्यसभा में दिग्विजय ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि गृह मंत्री आज क्रोनोलॉजी समझा रहे हैं लेकिन CAA की जरूरत ही क्या है?

Advertisement
X
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (फोटो: राज्यसभा)
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (फोटो: राज्यसभा)

Advertisement

  • राज्यसभा में सरकार पर बरसे दिग्विजय सिंह
  • बोले- देश को क्रोनोलॉजी समझा रहे गृह मंत्री

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर सरकार को घेरते हुए दिग्विजय सिंह ने ‘क्रोनोलॉजी’ को समझाया. कांग्रेस सांसद बोले कि सरकार की क्रोनोलोजी साफ है. सरकार पहले नागरिकता संशोधन ला रही है, उसके बाद NRC और NPR लाने की तैयारी है. गृह मंत्री भी आज देश को क्रोनोलॉजी समझा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने भाषण में NRC की बात कही है, ऐसे में सरकार इस तरह कैसे कह रही है. कांग्रेस नेता बोले कि प्रधानमंत्री ने NRC की बात को झूठ बताया, लेकिन फिर राष्ट्रपति ने सबकुछ कैसे कह दिया. देश में टू नेशन थ्योरी को सावरकर और जिन्ना ही लेकर आए, इस दौरान दिग्विजय ने दोनों नामों के आगे ‘जी’ लगाया जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अदनान पर दिग्विजय बोले- पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकते हैं, तो फिर CAA क्यों?

डिटेंशन सेंटर पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि असम में आज डिटेंशन सेंटर में कई हिंदू भी हैं, भारत के लिए जंग लड़ने वाले सेना के जवान भी कैंप में हैं. क्या ये सरकार की राष्ट्रभक्ति है. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं कि डिटेंशन कैंप बने हैं और उनमें लोग हैं. लेकिन सवाल है कि CAA की जरूरत क्या थी. सीएए लाने का कोई मतलब नहीं है, यह एक विशेष समुदाय को डराने के लिए लाया गया था. मैं न हिंदू परस्त हूं, न मुस्लिम परस्त हूं, मैं सिर्फ इंसानियत परस्त हूं.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय बोले- देश में सभी हिंदू तो विदेश में पैदा हुए हिंदुओं की क्या पहचान

कब मिलेंगे पंद्रह लाख?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब मोदी सरकार को चुना गया तो उम्मीद थी कि 15 लाख मिलेंगे, विदेशों से काला धन वापस आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बीजेपी वालों को सुब्रमण्यम स्वामी से अर्थव्यवस्था के हालात जानने चाहिए, वो ज्ञान दे सकते हैं.

देश में हालात बिगड़ रहे हैं इसलिए सरकार की ओर से सरकारी चीज़ों को बेचा जा रहा है. केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की हालत बिगाड़ दी है. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि बचपन से ही आज बच्चों को गलत विचारधारा सिखाई जा रही है, जो भविष्य के लिए खतरा है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मसले पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर में जो हालात आज बने हैं अगर अटल बिहारी वाजपेयी होते तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता. जम्मू कश्मीर में बिना लोगों के पूछे हुए 370 हटाकर आपने अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा को पीड़ा दी है. आज तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर की जेल में हैं, आप कहते  हालात सामान्य हैं.

संसद की कवरेज यहां क्लिक कर पढ़ें...

शाहीन बाग के मसले पर कांग्रेस सांसद बोले कि जो लोग शाहीन बाग में बैठे हैं, उनसे क्यों नहीं बात करते हैं. आप लोग मन की बात सुनाते हैं लेकिन हमारे मन की बात क्यों नहीं सुनी जा रही है.

Advertisement
Advertisement