scorecardresearch
 

PM मोदी पर दिग्व‍िजय का वार, 'यह सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार'

राहुल गांधी के दिए जुमले 'सूट बूट की सरकार' वाली लाइन पर राजनीति रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामले में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला किया और मोदी सरकार को 'तिजोरी सरकार' कह दिया है. तो वहीं शाहनवाज हुसैन ने पूरे मामले में नेहरू को भी खींच लिया है

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के दिए जुमले 'सूट बूट की सरकार' वाली लाइन पर राजनीति रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला किया है और मोदी सरकार को 'तिजोरी सरकार' कह दिया है. वहीं शाहनवाज हुसैन ने पूरे मामले में नेहरू को भी खींच लिया है.

Advertisement

दिग्विजय ने सूटबूट के जुमले को सूटकेस से काउंटर किए जाने पर तिजोरी का नया जुमला निकाला है. उन्होंने कहा कि - सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार. तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं. मालूम नहीं, खर्च करने के लिये या भरने के लिए!


मनीष तिवारी ने तो एनडीए सरकार को ही 'सूटकेस सरकार' साबित कर दिया.

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन तो एक कदम आगे बढ़ गए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि क्या कभी .पंडित नेहरू की शेरवानी के बारे में कुछ पूछा गया?

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अखबार को दिए इंटरव्यू में सूटबूट जुमले पर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने जहां एक ओर सूटबूट को सूटकेस बेहतर बताया वहीं दूसरी और सूटबूट वाले बयान के लिए मुद्दों को लेकर दिवालियापन का हवाला दिया.

Advertisement
Advertisement