राहुल गांधी के दिए जुमले 'सूट बूट की सरकार' वाली लाइन पर राजनीति रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अब दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला किया है और मोदी सरकार को 'तिजोरी सरकार' कह दिया है. वहीं शाहनवाज हुसैन ने पूरे मामले में नेहरू को भी खींच लिया है.
दिग्विजय ने सूटबूट के जुमले को सूटकेस से काउंटर किए जाने पर तिजोरी का नया जुमला निकाला है. उन्होंने कहा कि - सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार. तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं. मालूम नहीं, खर्च
करने के लिये या भरने के लिए!
सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार -
तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं।
मालूम नहीं, खर्च करने के लिये या भरने के लिये !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 31, 2015
Mr PM who ostensibly carried suitcases to Kandhar
to pay of terrorists/ Taliban in Dec-99 A BJP/ NDA govt. Who is Suit Boot+Suitcase Sarkar?
— Manish Tewari
(@ManishTewari) May 31, 2015
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अखबार को दिए इंटरव्यू में सूटबूट जुमले पर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने जहां एक ओर सूटबूट को सूटकेस बेहतर बताया वहीं दूसरी और सूटबूट वाले बयान के लिए मुद्दों को लेकर दिवालियापन का हवाला दिया.