देश भर में चल रही बीजेपी और वीएचपी की हिंदुत्ववादी लहर को थामने के लिए राहुल गांधी भले ही अभी सोच में पड़े हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी की एक ब्लॉक इकाई ने इसका तोड़ ढूंढ़ निकाला है. कांग्रेस शासित कर्नाटक के पुत्तुर में पार्टी के ब्लॉक यूनिट के प्रेसिडेंट ने बीजेपी और वीएचपी के हिंदुत्ववादी एजेंडे को काउंटर करने के लिए प्लान बना लिया है. कर्नाटक में पुत्तुर को हिंदुत्व का गढ़ माना जाता है.
पुत्तुर में ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट हेमंत शेट्टी ने ताजा कदम उठाते हुए भारतीय हिंदू परिषद (BHP) नाम का संगठन बनाने का निर्णय किया है. शेट्टी ने कहा, 'हिंदू का जिक्र होते ही लोग इसका अर्थ बीजेपी, हिंदुत्व और संघ परिवार से लगाते हैं. लेकिन ये सत्य नहीं है. मैं कांग्रेस में हूं और मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है.'
पार्टी के ब्लॉक प्रेसिडेंट हेमंत शेट्टी का कहना है कि सॉफ्ट हिंदुत्व का यह मॉडल पार्टी के हित में पूरे देश में लागू किया जाएगा. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
पुत्तुर को केंद्रीय कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2013 में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के पूर्व विधायक और गौड़ा के फॉलोअर शकुंतला शेट्टी को मैदान में उतारा था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में सभी दांव पेंच आजमाते हुए चुनावी परिदृश्य को बांटने की कोशिश करती रही है.
शेट्टी ने कहा, 'बीजेपी और संघ परिवार के लोग हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारा संगठन पुत्तुर से इसके विरोध की शुरुआत करेगा.'
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के बी जनार्दन पुजारी ने कहा कि किसी धर्म विशेष को लक्षित करके संगठन बनाना पार्टी संविधान के खिलाफ हैं.
गौरतलब है कि नया संगठन भारतीय हिंदू परिषद (बीएचपी) जिसका नाम संयोग से विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) से मिलता जुलता है, कांग्रेस का कोई आधिकारिक संगठन नहीं है.