अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई कांग्रेस पार्टी के बचाव में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उतर आए हैं. उन्होंने बचाव की नीति अपनाते हुए केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी अफवाहें फैलान में काफी आगे है. बीजेपी पिछले 40-50 सालों से ऐसा करती आई है.' उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस सरकार में दम है तो आरोप साबित करके दिखाए. केवल धमकाने से कुछ नहीं होगा.
गुलाम नबी आजाद ने कहा 'पूरी कैबिनेट अगस्ता डील को लेकर परेशान है. उन्हें कांग्रेस को बदनाम करने का टास्क दिया गया है.'
The entire Cabinet has been tasked to defame the Congress Party: Ghulam Nabi Azad, Congress #AgustaWestland pic.twitter.com/u7Yo5Qhfyt
— ANI (@ANI_news) April 29, 2016
गुलाम नबी आजाद ने केंद्र से पूछे 6 सवाल-
1. अगर यूपीए सरकार ने पैसा लिया होता तो क्या डील रद्द की जाती या सीबीआई जांच के आदेश दिए जाते.
2. केंद्र को ये मुद्दा मानसून सत्र में उठाना चाहिए था और जांच भी करवानी चाहिए थी.
3. मैं मंत्री नहीं हूं और अगर कोई मंत्री सदन को गुमराह करता है तो ये गलत है.
4. विपक्षी सांसद मंत्री नहीं हैं उनके पास केवल वो जानकारी है जो उन तक पहुंची है.
5. अगर रक्षा मंत्री ने संसद के बाहर जानकारी साझा की है ये गलत है. उन्हें संसद में ये मुद्दा सर्वप्रथम उठाना चाहिए था.
6. गांधी परिवार का नाम ही क्यों उठाया गया और इन्हें किसने उठाया.