scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता भारद्वाज ने कहा- चिदंबरम ने किया 2जी घोटाला, खुद बनना चाहता था पीएम

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कर्नाटक व केरल के पूर्व राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने 2जी घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीधे तौर पर आरोपी बताया है. आजतक से बातचीत में भारद्वाज ने कहा कि घोटाला चिदंबरम का किया धरा है और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई गलती नहीं है.

Advertisement
X
पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज
पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कर्नाटक व केरल के पूर्व राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने 2जी घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीधे तौर पर आरोपी बताया है. आजतक से बातचीत में भारद्वाज ने कहा कि घोटाला चिदंबरम का किया धरा है और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई गलती नहीं है. भारद्वाज ने चिदंबरम पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सिब्बल ने वही किया जो चिदंबरम चाहते थे. चिदंबरम खुद पीएम बनना चाहते थे और डीएमके से उनकी सांठगांठ थी.

Advertisement

टू जी घोटाला मामले में मनमोहन सिंह का पक्ष लेते हुए हंसराज भारद्वाज ने कहा कि सिंह ने मामले में सोच-समझकर फैसला लेने को कहा था, लेकिन चिदंबरम खुद को बॉस समझते थे. भारद्वाज ने कहा, 'मैं भी उस बैठक में शामिल था. पीएम ने कैबिनट में कहा था कि स्पेक्ट्रम मामले में सोच- समझकर फैसला लेना चाहिए. लेकिन चिदंबरम की डीएमके से मिलीभगत थी और उन्हींने मिलजुलकर 2G घोटाले को अंजाम दिया.'

लोगों को टारगेट करते हैं चिदंबरम
भारद्वाज ने पी चिदंबरम पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि वह खुद को बॉस समझते हैं और जो उनके साथ नहीं आता उसे टारगेट करते हैं. पूर्व राज्यपाल ने आगे कहा, 'चिदंबरम लोगों को टारगेट करता है. जो उसके साथ नहीं जाता उसे बाहर कर देता है. वह इसलिए वित्त मंत्री बनता था कि डीएमके से उसकी सेटिंग थी. सिब्बल ने वही किया जो चिदंबरम चाहता था. वही सबका बिग बॉस था.'

Advertisement

राहुल को भटकाया गया
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मनमोहन सिंह के समर्थक थे, लेकिन उनके सलाहकार सही नहीं हैं. राहुल गांधी को उन्हीं लोगों ने भटकाया. हंसराज भारद्वाज ने कांग्रेस के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को आगे आने की जरूरत है. उनके आने से जनता जुड़ाव महसूस करेगी.

Advertisement
Advertisement