कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, रणनीतिकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा चुनाव वाले राज्यों में भयावह स्तर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है और यह कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. रमेश ने कहा कि हर अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 10 अमित शाह पर्दे के पीछे रहकर ध्रुवीकरण के काम में लगे हुए हैं.
समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि तानाशाही का नया नाम अमित शाह है और नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते. उन्होंने कहा कि मोदी इतिहास को गलत तरीके से पेश करते हैं और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम में फर्जी खबरें सबसे बड़ा कारोबार बन गई हैं. उन्होंने भाजपा पर गैर-जरूरी मुद्दों को मुद्दा बनाने के आरोप भी लगाए. रमेश ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है और यह इन राज्यों में भी किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली ‘प्रचंड’ जीत के लिए भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को जिम्मेदार करार दिया. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए मेरे पास एक ही स्पष्टीकरण है कि यह भयावह स्तर का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण था जो वे इन राज्यों में भी कर रहे हैं. वे छत्तीसगढ़ में यह कर रहे हैं और निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कर रहे हैं.'
कांग्रेस नेता बोले- दो तरह से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही बीजेपी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की ओर से गठित कोर ग्रुप के सदस्य रमेश ने कहा कि भाजपा देशभर में दो तरह का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है. एक तो खुलेआम ध्रुवीकरण किया जा रहा है, जो अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की भाषा है. इसके अलावा आरएसएस और इसके लोग पर्दे के पीछे रहकर जुबान से और घर-घर जाकर ध्रुवीकरण कर रहे हैं.
पर्दे के पीछ से हो रहे ध्रुवीकरण की गंभीरता नहीं समझ रहा विपक्षः रमेश
बीजेपी अध्यक्ष पर तंज कसते हुए रमेश ने कहा, 'अमित शाह उस व्यक्ति के अच्छे उदाहरण हैं, जो कथनी और करनी में खुलकर ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं. हर अमित शाह पर आरएसएस के 10 अमित शाह हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर ध्रुवीकरण के काम में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ था. कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष खुलेआम किए जा रहे ध्रुवीकरण पर ध्यान नहीं दे रहा है और पर्दे के पीछे रहकर किए जा रहे इस ध्रुवीकरण की गंभीरता भी नहीं समझ रहा.
'कांग्रेस और आरएसएस के बीच चलेगी लंबी लड़ाई'
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ध्रुवीकरण के मुद्दे से निपटने में कामयाब रही है, इस पर रमेश ने कहा, 'यह बहुत बड़ी चुनौती है. महज चुनावी चुनौती नहीं है. चाहे सत्ता में रहें या सत्ता से बाहर, हमें इस चुनौती का सामना करना होगा.' आरएसएस से कांग्रेस की लड़ाई को लंबी चलने वाली करार देते हुए रमेश ने कहा, 'यह तुरंत खत्म होने वाली चीज नहीं है. यह लंबी चलने वाली लड़ाई है.'
कांग्रेस नेताओं के ऊटपटांग बयानों पर राहुल ने दिखाई है सख्ती
उन्होंने कहा कि को आदिवासी इलाकों में पकड़ बनाने में वर्षों और दशकों का वक्त लगा है. जब उनसे पूछा गया कि सीपी जोशी जैसे कांग्रेस नेता विवादित बयान क्यों दे रहे हैं, तो रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर काफी सख्ती दिखाई है. भाजपा को इन बयानों को मुद्दा बनाने के लिए जिम्मेदार करार देते हुए रमेश ने कहा, 'भाजपा गैर-जरूरी मुद्दों को मुद्दा बनाने और खबरों में हेरफेर करने में माहिर है.
मेक इन इंडिया है मेक इन बीजेपी: रमेश
रमेश ने कहा, 'मेरा मानना है कि मेक इन इंडिया, मेक इन बीजेपी है. भाजपा शासनकाल में फर्जी खबरें मेक इन इंडिया के तहत सबसे बड़ा कारोबार बन गई हैं. सच तो यह है कि अपने चुनावी अभियानों में मोदी खुद गलत तथ्य पेश करते हैं और गलत इतिहास बताते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो अपने चुनावी अभियानों में प्रधानमंत्री की तरह नहीं बोलते हैं. आखिरकार प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री होता है. व्यक्ति चाहे कोई भी हो, पीएम पद का सम्मान किया जाना चाहिए.
To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile.