देश में गोमांस पर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि कोई बीफ खाए या न खाए, ये निजी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार में ऐसे लोग हैं जो बीफ खाते हैं.' रमेश ने शुक्रवार को कहा कि गोमांस के मुद्दे पर चल रहा विवाद बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की 'असहिष्णुता' को दिखाता है.
रमेश ने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं और इसलिए नहीं कि मैं हिंदू हूं, बल्कि इसलिए कि यह मेरी पसंद है. लेकिन, मेरे बच्चे शाकाहारी नहीं हैं और मैं उन पर खाने को लेकर अपनी पसंद नहीं थोपता. यह उनकी आजादी है.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आप इस पर नियम-कायदे नहीं बना सकते. आप यह नहीं कह सकते कि आप बीफ नहीं खा सकते. कल आप कहेंगे कि 'दाल मखनी' नहीं खा सकते, आप 'मटर पनीर' नहीं खा सकते. क्या बकवास है यह सब? भारत किस तरफ जा रहा है?'
इनपुट- PTI